Advertisement

2nd Test: दूसरी में इंग्लैंड की तरफ से रूट और ब्रूक ने जड़े शतक, वेस्टइंडीज को मिला 385 रन का लक्ष्य

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड 92.2 ओवर में 425 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 385 रन का लक्ष्य मिला।

Advertisement
2nd Test: दूसरी में इंग्लैंड की तरफ से रूट और ब्रूक ने जड़े शतक, वेस्टइंडीज को मिला 385 रन का लक्ष्य
2nd Test: दूसरी में इंग्लैंड की तरफ से रूट और ब्रूक ने जड़े शतक, वेस्टइंडीज को मिला 385 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 21, 2024 • 07:49 PM

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड 92.2 ओवर में 425 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 385 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जो रुट (Joe Root) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शानदार शतकीय पारियां खेली जिस वजह से इंग्लैंड 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। ये पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड ने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 400 का आंकड़ा पार किया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 21, 2024 • 07:49 PM

दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाये। उन्होंने 178 गेंद में 10 चौको की मदद से 122 रन की शतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 132 गेंद में 13 चौको की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। बेन डकेट ने 92 गेंद में 11 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओली पोप ने 67 गेंद में 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Trending

डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 119 (143) रन की साझेदारी की। हैरी और रुट चौथे विकेट के लिए 189 (248) रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जेडन सील्स को मिले। 2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ के खाते में गए। केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ और जेसन होल्डर एक-एक चटकाने में कामयाब रहे। 

इंग्लैंड पहली पारी में 88.3 ओवर में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। वेस्टइंडीज पहली पारी में 111.5 ओवर में 457 के स्कोर पर सिमट गया था।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

Advertisement

Advertisement