ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड 92.2 ओवर में 425 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 385 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जो रुट (Joe Root) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शानदार शतकीय पारियां खेली जिस वजह से इंग्लैंड 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। ये पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड ने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 400 का आंकड़ा पार किया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाये। उन्होंने 178 गेंद में 10 चौको की मदद से 122 रन की शतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 132 गेंद में 13 चौको की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। बेन डकेट ने 92 गेंद में 11 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओली पोप ने 67 गेंद में 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 119 (143) रन की साझेदारी की। हैरी और रुट चौथे विकेट के लिए 189 (248) रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जेडन सील्स को मिले। 2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ के खाते में गए। केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ और जेसन होल्डर एक-एक चटकाने में कामयाब रहे।