भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (गुरुवार) स्टंप्स तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 87 रन और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर डटे हुए हैं। विराट कोहली अपने एक और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट के शतक का इंतज़ार सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं कर रहे हैं बल्कि वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा भी कर रहे हैं।
जोशुआ दा सिल्वा और उनकी मम्मी विरा कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं और इस बात का खुलासा खुद जोशुआ ने किया है। पहले दिन के खेल के दौरान स्टंप के ठीक पीछे खड़े जोशुआ दा सिल्वा और विराट कोहली के बीच हुई मज़ेदार बातचीत स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हो गई और अब ये चैट वायरल हो रही है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि जोशुआ विराट कोहली के फैनबॉय निकलेंगे।
जोशुआ विराट कोहली को ये कहते हुए दिखे, "विराट अपनी सेंचुरी बनाओ, मैं आपको सेंचुरी बनाते हुए देखना चाहता हूं। मेरी मम्मी सिर्फ आपको बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए आई है। मेरी मां ने मुझे फोन किया और बताया कि वो विराट कोहली के लिए मैच देखने आ रही हैं, मुझे यकीन नहीं हुआ।"
West Indies Wicket-keeper Joshua Da Silva and his Mom Are Big Virat Kohli Fans! #CricketTwitter #IndianCricket #TeamIndia #JoshuaDSilva #ViratKohli pic.twitter.com/RlrR7MtAMs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 21, 2023