Mohammed Siraj Bowling: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट खोकर 229 रन बना चुकी है। कैरेबियाई टीम काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रही है जिस वजह से भारतीय गेंदबाज़ों का दोगुनी मेहनत करनी पड़ी है। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने अपनी लहराती गेंद का कमाल दिखाया और विपक्षी टीम के विकेटकीपर बैटर जोशुआ दा सिल्वा को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिराज ने इंडियन टीम के लिए यह विकेट कैरेबियाई टीम की इनिंग के 98वें ओवर में चटकाया। विकेटकीपर बैटर जोशुआ दा सिल्वा 25 गेंदों का सामना कर चुके थे और बीच-बीच में एक दो रन लेकर अपनी इनिंग को आगे बढ़ा रहे थे। इसी बीच कप्तान रोहित ने गेंद सिराज को सौंपी और यहां सिराज ने मिया मैजिक दिखाया।
What a Great Ball from Siraj. pic.twitter.com/W2o7iicSFL
— (@jassxmemes) July 22, 2023
मोहम्मद सिराज ने 98वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ दा सिल्वा को आउट करने के लिए एक तेज तर्रार इनस्विंग डिलीवर फेंकने का फैसला किया। सिराज भागे और अपने प्लान के तहत गेंद फेंकी। यहां जोशुआ बेबस नजर आए। यह गेंद तेजी से बल्लेबाज को चमका देकर निकली और सीधा ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप से जा टकराई। बेल्स स्टंप से नीचे गिर चुकी थी, वहीं मिडिल स्टंप भी उखड़ चुका था जिससे जोशुआ की पारी का अंत हुआ।