2nd Test: तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंचा, जीतने के लिए बनाने होंगे 156 रन
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 33(56) और ग्रीन 9(31) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 10(17) रन बनाकर अल्ज़ारी जोसेफ और मार्नस लाबुशेन 5(12) रन बनाकर जस्टिन ग्रीव्स की गेंद पर आउट हो गए। यह मैच डे नाइट टेस्ट मैच है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7.3 ओवर में एक विकेट खोकर 13 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन 72.3 ओवरों में 193 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन किर्क मैकेंजी ने बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 6 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। एलिक अथानाज़े ने 72 गेंद में 3 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 60 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 3-3 नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड को मिले। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
Trending
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 53 ओवर में 9 विकेट खोकर और 289 रन पर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 131 गेंद में 10 चौको की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 49 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ख्वाजा और कैरी ने 96 (99) रन जोड़े। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 73 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ख्वाजा और कमिंस ने 81 (107) रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ ने हासिल किये। केमार रोच ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट केविन सिंक्लेयर और शमर जोसेफ को मिला।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 108 ओवर में 311 के स्कोर पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जोशुआ दा सिल्वा ने बनाये। उन्होंने 157 गेंद में 7 चौको की मदद से 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा केवेम हॉज ने 194 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं केविन सिंक्लेयर 98 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मिचेल स्टार्क ने अपने खाते में जोड़े। जोश हेज़लवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, शमर जोसेफ।