Cricket Image for 4 विस्फोटक बल्लेबाज़ जो ठोकते हैं No 4 की दावेदारी, ODI WC 2023 में मचा सकते हैं त (Suryakumar Yadav)
वनडे वर्ल्ड कप नज़दीक है। भारतीय टीम को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम कॉम्बिनेशन को लेकर संघर्ष करता देखा गया। नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, यह भी मैनजमेंट के सामने बड़ा सवाल है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी मुश्किल सवाल का जवाब देंगें। हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जो नंबर 4 पर अपनी मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): अगर वनडे फॉर्मेट में मौजूदा दौर के नंबर 4 के सबसे बेहतरीन प्लेयर की बात हो तो फिलहाल श्रेयस अय्यर सर्वश्रेष्ठ कंटेंडर नज़र आते है। अय्यर ने 50 ओवर क्रिकेट में खुद को साबित किया है। इंटरनेशनल लेवल पर वह 48.03 की औसत रखते हैं। इस साल श्रेयस ने रनों को अंबार लगाया है। इस दौरान अय्यर की स्ट्राइक रेट की 95 से ऊपर है। ऐसे में वह मैनेजमेंट की पहली पसंद होने चाहिए।


