Advertisement

4 बल्लेबाज़ जो ठोकते हैं No 4 की दावेदारी, ODI WC 2023 में मचा सकते हैं तबाही

एकदिवसीय वर्ल्ड कप अगले साल भारत में खेला जाएगा। पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को नंबर 4 पॉजिशन को लेकर काफी समस्या हुई थी।

Advertisement
Cricket Image for 4 विस्फोटक बल्लेबाज़ जो ठोकते हैं No 4 की दावेदारी, ODI WC 2023 में मचा सकते हैं त
Cricket Image for 4 विस्फोटक बल्लेबाज़ जो ठोकते हैं No 4 की दावेदारी, ODI WC 2023 में मचा सकते हैं त (Suryakumar Yadav)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 11, 2022 • 05:23 PM

वनडे वर्ल्ड कप नज़दीक है। भारतीय टीम को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम कॉम्बिनेशन को लेकर संघर्ष करता देखा गया। नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, यह भी मैनजमेंट के सामने बड़ा सवाल है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी मुश्किल सवाल का जवाब देंगें। हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जो नंबर 4 पर अपनी मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 11, 2022 • 05:23 PM

Trending

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): अगर वनडे फॉर्मेट में मौजूदा दौर के नंबर 4 के सबसे बेहतरीन प्लेयर की बात हो तो फिलहाल श्रेयस अय्यर सर्वश्रेष्ठ कंटेंडर नज़र आते है। अय्यर ने 50 ओवर क्रिकेट में खुद को साबित किया है। इंटरनेशनल लेवल पर वह 48.03 की औसत रखते हैं। इस साल श्रेयस ने रनों को अंबार लगाया है। इस दौरान अय्यर की स्ट्राइक रेट की 95 से ऊपर है। ऐसे में वह मैनेजमेंट की पहली पसंद होने चाहिए।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): मिस्टर 360 फटाफट फॉर्मेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करके नंबर 1 बन चुके हैं। SKY मैदान के किसी भी कोने में बाउंड्री मारने की काबिलियत रखते हैं और वह एक यूनिक टैलेंट माने जाते हैं। यही वजह है वो मैनजमेंट की निगाहों में होंगे।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में टी20 क्रिकेट जैसा नहीं रहा है, लेकिन यह बात भी सच है कि उन्हें 50 ओवर गेम में ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं। आने वाले समय मे अगर SKY को अच्छे मौके दिए जाते हैं तो इसकी बेहद ज्यादा संभावनाएं है कि वह नंबर 4 पर वनडे फॉर्मेट में भी अपनी बड़ी दावेदारी ठोक सकते हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): 25 वर्षीय पंत पर मैनजमेंट ने खूब भरोसा जताया है। यह विकेटकीपर बैटर गेम चेंजर माना जाता है। बीते समय में ऋषभ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन जहां उन्होंने इंडियन टीम को कई बड़े मैच जिताए हैं, वहीं वह एक लेफ्ट हैंड अटैकिंग बैटर का ऑप्शन बन जाते हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में पंत की औसत 34.60 की है।

संजू सैमसन (Sanju Samson): विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को इंडियन टीम में कम ही मौके मिले हैं, लेकिन वह नंबर 4 के सबसे बेहतरीन ऑप्शन में से एक हैं। संजू रनों का अंबार लगाते हैं और उनके आंकड़े इसकी गांवही भी देते हैं। सैमसन ने अब तक सिर्फ 11 वनडे मैच खेले जिसके उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

फर्स्ट क्लास करियर में संजू के नाम 55 मुकाबलों में 37.64 की औसत से कुल 3162 रन दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement