4 क्रिकेटर जो चुपचाप खेल गए 100 इंटरनेशनल मैच, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
इस लिस्ट में शामिल है ऐसे 4 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने ज्यादा फेम तो नहीं कमाया बावजूद इसके उनके नाम 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं।
हर क्रिकेटर का सपना होता है अपने देश के लिए कम से कम एक इंटरनेशनल मैच खेलना। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 क्रिकेटर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बिना किसी शोर तमाशे के इंटरनेशनल क्रिकेट में आए और 100 से ज्यादा मैच खेल गए। हालांकि, इन खिलाड़ियों को इतना ज्यादा फेम नहीं मिला।
अजीत अगरकर: भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। अजीत अगरकर ने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले। इसके अलावा अजीत अगरकर ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले।
Trending
कुमार धर्मसेना: मौजूदा अंपायर कुमार धर्मसेना ने श्रीलंका के लिए कुल 172 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कुमार धर्मसेना ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट मैच और 141 वनडे मैच खेले हैं। कुमार धर्मसेना ने टेस्ट मैच में 69 विकेट झटके वहीं वनडे में कुमार के नाम 138 विकेट हैं।
इशांत शर्मा: 34 साल के इशांत शर्मा ने भारत के लिए अब तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा इशांत शर्मा ने भारत के लिए 80 वनडे और 14 टी20 मैच भी खेले हैं। इशांत शर्मा का भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या नहीं, इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को बनाना चाहिए टी20 कैप्टन
जेकब ओरम: न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेकब ओरम ने कुल 230 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जेकब ओरम ने 33 टेस्ट 161 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा जेकब ओरम ने 18 आईपीएल मैच भी खेले हैं।