Cricket Image for Not Hardik Pandya One Of These 3 Players Should Be Made T20 Captain (Hardik Pandya (Image Source: Google))
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है। गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जितवाने वाले हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान एवरेज ही रहे हैं। इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का असर हार्दिक के खेल पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में चयनकर्ता इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान देने के बारे में सोच सकते हैं।
संजू सैमसन: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं। पिछले आईपीएल सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था। संजू सैमसन जब-जब टीम की कप्तानी करते हैं तब-तब उनका प्रदर्शन भी उभरकर सामने आता है।

