IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है जिससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आज हम इस खास आर्टिकल के जरिए उन्हीं 4 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें CSK रिटेन कर सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपने नए कैप्टन के तौर पर चुना है ऐसे में वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें जरूर रिटेन करेगी। ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में चेन्नई के लिए ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाया है। वो अब तक आईपीएल में 66 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2380 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि सीएसके ने आईपीएल में 2 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं। आईपीएल 2024 में भी गायकवाड़ ही सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत से 583 रन बनाए।