Advertisement

4 खिलाड़ी जो IPL 2024 के पहले कुछ मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की ले सकते हैं जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2024 के शुरूआती कुछ मैचों को मिस कर सकते है।

Advertisement
4  खिलाड़ी जो IPL 2024 के पहले कुछ मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की ले सकते हैं जगह
4 खिलाड़ी जो IPL 2024 के पहले कुछ मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की ले सकते हैं जगह (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 14, 2024 • 09:03 PM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है लेकिन उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बड़ा झटका लग सकता है। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट के कारण आगामी सीजन के कुछ शुरूआती मैचों को मिस कर सकते है। अय्यर पिछले कुछ समय से पीठ की ऐंठन से जूझ रहे हैं और यह वही चोट है जिसके लिए उन्हें पिछले साल सर्जरी करानी पड़ी थी और पूरे आईपीएल 2023 से चूकना पड़ा था। तो हम उन आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2024 के पहले कुछ मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 14, 2024 • 09:03 PM

1. मनीष पांडे

Trending

इस लिस्ट में पहले स्थान पर मनीष पांडे अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। पांडे आईपीएल 2024 के ऑक्शन में केकेआर के लिए आखिरी समय में खरीदे गए खिलाड़ियों में से एक थे। हालाँकि, श्रेयस के कुछ गेम खेलने की संभावना नहीं होने के कारण, पांडे को मौका मिल सकता है। मनीष भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में न हों लेकिन वह उस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं जहां उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। उन्हें टॉप में मौका मिल सकता है और इससे उन्हें अपनी पुरानी फॉर्म वापस पाने में मदद मिल सकती है। पांडे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 170 मैच खेले है और 120.97 के स्ट्राइक रेट से 3808 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है। 

2. केएस भरत

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में फिल साल्ट के आने से, भरत का प्लेइंग XI का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा था। हालांकि अय्यर के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलने से भरत को मौका मिल सकता हैं। वो स्पिन को अच्छा खेलते है ऐसे में केकेआर को उम्मीद होगी कि भरत फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा कर सकें। भरत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 122.09 के स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 199 रन ही बना सके है। आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। 

3. रमनदीप सिंह

रमनदीप सिंह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल 2024 के पहले कुछ मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं और लोअर मिडिल आर्डर में खेल सकते हैं। वो तेजी से रन बनाने की ताकत रखते है। पहले भी, हमने गौतम गंभीर को बल्लेबाजी की स्थिति के मामले में बहुत प्रयोग करते देखा है। इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि रमनदीप टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने आये। 26 साल के रमनदीप ने 5 मैच खेले है और 112.5 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 45 रन जी बना सके है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.0 के इकॉनमी से 6 विकेट अपनी झोली में डालें है। 

4. शेरफेन रदरफोर्ड

Also Read: Live Score

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वो अंतिम ओवरों में बड़ी-बड़ी हिट्स लगाने का माद्दा रखते है। ऐसे में अगर कोलकाता आगामी सीजन में उन्हें श्रेयस की जगह खिलाती है तो यह उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 127 मैच खेले है और 134.86 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2178 रन अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे है। 

Advertisement

Advertisement