Advertisement

T20 WC: 4 गेंदबाज़ जो बन सकते हैं टूर्नामेंट के Best Bowler, हसरंगा का रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड वानिंन्दु हसरंगा के नाम है। उन्होंने टूर्नामेंट के सातवें एडिशन में 16 विकेट चटकाए थे।

Advertisement
Cricket Image for T20 WC: 4 गेंदबाज़ जो बन सकते हैं टू्नामेंट के Best Bowler, हसरंगा का रिकॉर्ड कर स
Cricket Image for T20 WC: 4 गेंदबाज़ जो बन सकते हैं टू्नामेंट के Best Bowler, हसरंगा का रिकॉर्ड कर स (Mohammed Shami)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 22, 2022 • 12:42 PM

साल 2021, टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें एडिशन में श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने 8 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ वह टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 गेंदबाज़ों के नाम जो इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन में हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 22, 2022 • 12:42 PM

मोहम्मद शमी (Md Shami)

Trending

इंडियन टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हसरंगा का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हाल ही में इस तेज गेंदबाज़ ने वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज़ 1 ओवर करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

शमी के पास पेस, स्विंग और अनुभव सब हैं। ऑस्ट्रेलिया की हरी पिचें पेसर को मदद भी करती है, ऐसे में मोहम्मद शमी बल्लेबाज़ों के काल साबित हो सकते हैं और हसरंगा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

ऑस्ट्रेलिया के लंबे कद के गेंदबाज़ जोश हेजलवुड भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। बीता समय हेजलवुड के लिए काफी बेहतर रहा है। पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतर गेंदबाज़ साबित हुए थे। टी-20 इंटरनेशनल में अब तक हेजलवुड ने 7.56 की औसत के साथ 48 विकेट चटकाए हैं। 

यह ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ अपनी सटीक लाइन लेंथ के दम पर बल्लेबाज़ों को आसानी से रन नहीं बनाने देता, इसी के साथ इस साल वह अपने घर वर्ल्ड कप खेलने वाले है ऐसे में हसरंगा का रिकॉर्ड खतरे में नज़र आ रहा है। 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

इंडियन स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हसरंगा का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हाल ही में युजी ने आईपीएल में भी सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड काफी बड़े हैं और ऐसे में चहल अपनी चालाकी और काबिलियत के दम पर बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर हसरंगा का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

वानिंदु हसरंगा(Wanindu Hasaranga) 

हमारी लिस्ट में हसरंगा का नाम भी मौजूद हैं क्योंकि यह लंकाई स्पिनर खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ सकता है। दरअसल, इस साल श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप का राउंड 1 खेला जिसमें जीत दर्ज करके वह सुपर-12 में जगह प्राप्त कर चुके हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

राउंड 1 के दौरान हसरंगा ने 7 विकेट चटकाए हैं, ऐसे में वह दूसरे गेंदबाज़ों से पहले ही काफी आगे हैं। यही वज़ह से इस साल वह अपना ही रिकॉर्ड खुद तोड़ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement