IND vs WI Series: इंडियन टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, IPL 2023 में मचाया है धमाल (Image Source: Google)
भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। गायकवाड़ अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, लेकिन तब से लेकर अब तक वह सिर्फ 9 मैच ही खेल सके हैं।