Cricket Image for IPL Mini Auction में शामिल 4 बेहद सस्ते खिलाड़ी, मिल सकते हैं कम से कम 1 करोड़ (N Jagadeesan)
IPL MINI Auction: आगामी आईपीएल के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा। इसके लिए कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किये गए हैं। आज हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपना बेस प्राइस बेहद कम रखा। यह खिलाड़ी ऑक्शन में कम से कम 1 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
डेनियल सैम्स (Daniel Sams)



