Pakistan Super League 2020 (Google Search)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2020 सीजन के बाकी बचे चार मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह चारों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नवंबर के महीने में खेले जाएंगे।
पीएसएल के नॉकआउट दौर के मैच मार्च में होने थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था।
शीर्ष दो टीमों-मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच 14 नवंबर को होगा। इस दिन पहला एलिमिनेटर मैच तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा। पहले एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को खेला जाएगा।