4 युवा खिलाड़ी जो IPL 2022 में मचा सकते हैं धमाल, लिस्ट में बेबी एबी भी शामिल
4 youngsters Who Can Take IPL 2022 By Storm: 26 मार्च से आईपीएल 2022 का आगाज होगा और पहला मुकाबला मौजूदा Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders
26 मार्च से आईपीएल 2022 का आगाज होगा और पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस 15वें सीजन में जहां कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवे दिखाएंगे, वहीं युवा खिलाड़ियों से भी कमाल की उम्मीद रहेगा। आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे जो इस सीजन अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकते हैं।
यश धुल (Yash Dhull)
Trending
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 50 लाख रूपये में खरीदा। 19 वर्षीय धुल ने रणजी ट्रॉफी के पहले फेज में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया। अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू की दोनों पारियों में शतक जड़े और फिर तीसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा।
डेवाल्ड ब्रेविस ( Dewald Brevis)
बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के 18 वर्षीय बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। 2022 अंडर-19 वर्ल्ड में अपने प्रदर्शन के चलते वह काफी चर्चा में रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नावाजा गया। ब्रेविस शानदार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa)
19 वर्षीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर राज अंगद बावा को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से बावा ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया। वर्ल्ड कप फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar)
19 वर्षीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर को मेगा ऑक्शन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। शानदार गेंदबाजी के अलावा हंगरगेकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की भी काबिलियत रखते हैं। दीपक चाहर चोटिल होने के काऱण आईपीएल के कुछ शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में हंगरगेकर को प्लेइंग इलेवन नमें मौका मिलने की संभावना है।