4th Test: बारिश ने तोड़ा इंग्लैंड की जीत का सपना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के 5वें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और और अंत में अंपायर्स ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया। चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन था और वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 61 रन पीछे थे। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन कर ली है।
चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन था और वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 61 रन पीछे थे। उस समय मिचेल मार्श (31) और कैमरून ग्रीन 3(15) रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड की तरफ से 3 बल्लेबाजों को मार्क वुड ने पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और जो रुट को मिला। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 173 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली।
Trending
इंग्लैंड पहली पारी में 107.4 ओवर में 592 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 189(182) रन सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो (99*), जो रुट (84), हैरी ब्रूक (61), मोईन अली (54) और कप्तान बेन स्टोक्स ने (51) ने अर्धशतकीय पारिया खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन अपने नाम करने में सफल रहे। एक विकेट पैट कमिंस के खाते में गया।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 90.2 ओवरों में 317 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने क्रमशः 51(115) और 51(60) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 65 गेंद में 7 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 52 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन का योगदान दिया। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 93 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। वहीं 2 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट जेम्स एंडरसन, मोईन अली और मार्क वुड को मिला।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।