एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के 5वें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और और अंत में अंपायर्स ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया। चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन था और वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 61 रन पीछे थे। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन कर ली है।
चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन था और वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 61 रन पीछे थे। उस समय मिचेल मार्श (31) और कैमरून ग्रीन 3(15) रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड की तरफ से 3 बल्लेबाजों को मार्क वुड ने पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। एक-एक विकेट क्रिस वोक्स और जो रुट को मिला। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 173 गेंद में 10 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड पहली पारी में 107.4 ओवर में 592 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 189(182) रन सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो (99*), जो रुट (84), हैरी ब्रूक (61), मोईन अली (54) और कप्तान बेन स्टोक्स ने (51) ने अर्धशतकीय पारिया खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन अपने नाम करने में सफल रहे। एक विकेट पैट कमिंस के खाते में गया।