एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है और इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने की वजह से यह टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेला जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहेंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी। तो हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
विराट कोहली
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने इस साल 10 वनडे खेले है और 53.37 के औसत की मदद से 427 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक बनाया है। वहीं 275 वनडे में विराट के नाम 57.32 की औसत की मदद से 12898 रन दर्ज है। वनडे में उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए है। ऐसे में विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है।