2023 खत्म होने की कगार पर है और इस साल क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने तीनों फॉर्मेट में पूरे साल बल्ले से अपनी धाक जमाई। वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से विपक्षी खेमे को बहुत परेशान किया है। कुछ गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपना दबदबा दिखाया। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये है।
कुलदीप यादव
इस लिस्ट में पहले स्थान पर जगह भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने पूरे साल और हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कुलदीप ने इस साल वनडे में 30 मैच खेले और 4.61 के इकॉनमी रेट और 20.48 के औसत की मदद से 49 विकेट लिए है। उन्होंने वनडे में साल 2023 में 5 विकेट हॉल एक बार लिया है।