क्रिकेट के इतिहास में भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरे देशों के लिए खेले हैं। मौजूदा समय में कई ऐसे भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जो दूसरे देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे और अपने शानदार खेल से धूम मचा रहे हैं। भारत ने विश्व क्रिकेट को कई बड़े क्रिकेटर दिए हैं इनमें से कई महान क्रिकेटर बने और कई अभी बनने की राह पर हैं। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। यही नही वेस्टइंडीज, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने करियर में अपने प्रदर्शन के बूते बहुत नाम कमाया। आइए हम आपको बताते हैं भारतीय मूल के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेले और फिर महान खिलाड़ी बने।
1. हाशिम अमला
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला भी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लोबाजों में से एक हाशिम अमला के तार भी भारत से ही जुड़े हैं। अमला के दादा का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था। लेकिन बाद में उनका परिवार साउथ अफ्रीका जाकर बस गया था। अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेंट में शानदार खेल दिखाया है। 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत करने वाले अमला टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।



