5 भारतीय खिलाड़ी जिनका वनडे करियर हो चुका है खत्म, संन्यास लेना होगा बेहतर
टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में शानदार वनडे क्रिकेट खेली है। भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना तकरीबन नामुमकिन है।
टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में शानदार वनडे क्रिकेट खेली है। भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना तकरीबन नामुमकिन है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक संन्यास नहीं लिया है लेकिन फिर भी उनका वनडे करियर लगभग खत्म हो चुका है।
अजिंक्य रहाणे: टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे की वनडे टीम में वापसी तकरीबन नामुमकिन है। रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अजिंक्य रहाणे ने 90 वनडे मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं।
Trending
दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को काफी मौके मिले हैं लेकिन उन्होंने उन मौकों को कभी भी भुना नहीं पाया। 2019 विश्व कप में भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उम्र के इस पड़ाव पर अब शायद ही उन्हें चयनकर्ता वनडे टीम टीम में दोबारा मौका दें।
केदार जाधव: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को लंबे समय तक टीम इंडिया में मौका मिला है। फिलहाल वह काफी टाइम से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। केदार जाधव ने अपना आखरी वनडे मुकाबला फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। केदार जाधव की दोबारा टीम इंडिया में वापसी हो इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है। केदार जाधव ने 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए हैं।
ईशांत शर्मा: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ईशांत शर्मा ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ईशांत शर्मा ने 80 वनडे मुकाबलों में 115 विकेट लिए हैं। फिलहाल इस बात की उम्मीद काफी कम है कि ईशांत दोबारा वनडे टीम में वापसी कर पाएंगे।
आर अश्विन: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की टीम इंडिया की वनडे टीम में जगह ना बन पाने से सभी को हैरानी हैं। आर अश्विन लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। आर अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। आर अश्विन ने 111 वनडे मुकाबलों में 150 विकेट लिए हैं।