Cricket Image for 5 Indian Players Whose Odi Career Is Almost Over (Image Source: Google)
टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में शानदार वनडे क्रिकेट खेली है। भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना तकरीबन नामुमकिन है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक संन्यास नहीं लिया है लेकिन फिर भी उनका वनडे करियर लगभग खत्म हो चुका है।
अजिंक्य रहाणे: टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे की वनडे टीम में वापसी तकरीबन नामुमकिन है। रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अजिंक्य रहाणे ने 90 वनडे मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं।




