Advertisement

विश्व के 5 सबसे आलसी क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो काफी आलसी हैं लेकिन फिर भी उन्होंने काफी नाम कमाया।

Advertisement
Cricket Image for 5 Most Lazy And Slow Cricketers Of All Time Watch Complete List in Hindi
Cricket Image for 5 Most Lazy And Slow Cricketers Of All Time Watch Complete List in Hindi (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 15, 2021 • 10:25 AM

क्रिकेट के मैदान पर फैंस को जोंटी रोड्स और मोहम्मद कैफ जैसे शानदार फील्डर देखने को मिले वहीं धोनी की तेज रनिंग और विराट कोहली की फुर्ती ने भी करोड़ो फैंस का दिल जीतने का काम किया। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस खेल में केवल तेज तर्रार और फुर्तीले खिलाड़ियों ने ही नाम कमाया हो। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो काफी आलसी हैं लेकिन फिर भी उन्होंने काफी नाम कमाया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 15, 2021 • 10:25 AM

सरफराज अहमद: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद कितने आलसी हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैदान पर कई मौकों पर विकेटकीपिंग के दौरान उन्हें नींद में देखा गया है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी वह मैदान पर काफी सुस्त नजर आते हैं। अपने ढीलेपन की वजह से बीते दिनों उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

Trending

मुनाफ पटेल: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज की गिनती हमेशा से ही ढीले फील्डरों में होती थी। मैदान पर उनका आलसी अंदाज हमेशा से ही टीम के कप्तान के लिए चिंता का विषय रहा था। आलसी होने के चलते मुनाफ पटेल की पेस में भी निरंतर गिरावट दर्ज की गई थी। इस खिलाड़ी ने जब तक क्रिकेट खेला तब तक यह आलसी स्वाभाव के लिए चर्चित रहा।

क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन गेल विकेटों के बीच में दौड़ लगाना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं अक्सर उन्हें बल्लेबाजी के दौरान सिंगल, डबल लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं फील्डिंग में भी क्रिस गेल डाइव लगाएं इस बात की उम्मीद कम ही की जाती है। 

Advertisement

Read More

Advertisement