क्रिकेट के मैदान पर फैंस को जोंटी रोड्स और मोहम्मद कैफ जैसे शानदार फील्डर देखने को मिले वहीं धोनी की तेज रनिंग और विराट कोहली की फुर्ती ने भी करोड़ो फैंस का दिल जीतने का काम किया। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस खेल में केवल तेज तर्रार और फुर्तीले खिलाड़ियों ने ही नाम कमाया हो। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो काफी आलसी हैं लेकिन फिर भी उन्होंने काफी नाम कमाया।
सरफराज अहमद: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद कितने आलसी हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैदान पर कई मौकों पर विकेटकीपिंग के दौरान उन्हें नींद में देखा गया है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी वह मैदान पर काफी सुस्त नजर आते हैं। अपने ढीलेपन की वजह से बीते दिनों उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
मुनाफ पटेल: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज की गिनती हमेशा से ही ढीले फील्डरों में होती थी। मैदान पर उनका आलसी अंदाज हमेशा से ही टीम के कप्तान के लिए चिंता का विषय रहा था। आलसी होने के चलते मुनाफ पटेल की पेस में भी निरंतर गिरावट दर्ज की गई थी। इस खिलाड़ी ने जब तक क्रिकेट खेला तब तक यह आलसी स्वाभाव के लिए चर्चित रहा।



