Champions Trophy इतिहास की 5 सबसे सफल टीमें, भारत और इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती है ट्रॉफी (Image Source: Twitter)
ICC Champions Trophy History: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का नौंवा एडिशन पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहली बार साल 1998 में खेला गया था और अभी तक कुल आठ एडिशन हुए हैं। 2017 के बाद अब पहली बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमें (जीत प्रतिशतक के हिसाब से)।
भारत
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 29 मैच खेले हैं, जिसमें 18 में जीत और 8 में हार मिली है, जबकि 3 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। टीम का जीत प्रतिशत 69.23 रहा है। सबसे ज्यादा दो बार यह टूर्नामेंट जीतने के मामले में भारत संयुक्तर रूप से पहले नंबर पर हैं। भारत ने 2002 औऱ 2013 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।