Cricket Image for 5 Players Who Returned To Cricket Despite Match Fixing Allegations (Image Source: Google)
इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग वो दाग है जिसने कई क्रिकटरों का करियर तबाह किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिनपर मैच फिक्सिंग या फिर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी की थी।
मोहम्मद आमिर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। इस मामले में नवंबर 2011 में मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को लंदन की एक अदालत ने मैच फिक्सिंग का दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। पांच साल के बैन के बाद मोहम्मद आमिर ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में वापसी की थी।




