डेब्यू कर रहे देवदत्त पड्डीकल (56) और अब्राहम डी विलियर्स (51) की बेहतरीन पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है। बेंगलोर को हालांकि जिस तरह की शुरुआत मिली थी उस लिहाज से वह कुछ 10-20 रन पीछे रही। उसने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।
देखें फोटो गैलरी: सनराइजर्स हैदराबाद VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अंत में डी विलियर्स ने तेजी से बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से अगर उन जैसा कोई और बल्लेबाज होता तो टीम का स्कोर और ज्यादा हो सकता था। डी विलियर्स ने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं देवदत्त ने 42 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। देवदत्त इस मैच से आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।