श्रीलंका बनाम भारत ()
4 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी 622/9 रन पर घोषित कर दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद घोषित कर दी। लाइव स्कोर
मेहमान टीम ने कुल नौ विकेट गंवाए। भारत के लिए पुजारा और रहाणे के अलावा लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) रिद्धिमान साहा (67) और रवींद्र जड़ेजा (नाबाद 70) ने भी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में अहम योगदान दिया। उमेश यादव 19 रनों पर नाबाद रहे।
622 रन पर बनाकर भारत ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड