टेस्ट क्रिकेट में भारत ने रच दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
4 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी 622/9 रन पर घोषित कर दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ सिंहली
4 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी 622/9 रन पर घोषित कर दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद घोषित कर दी। लाइव स्कोर
मेहमान टीम ने कुल नौ विकेट गंवाए। भारत के लिए पुजारा और रहाणे के अलावा लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) रिद्धिमान साहा (67) और रवींद्र जड़ेजा (नाबाद 70) ने भी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में अहम योगदान दिया। उमेश यादव 19 रनों पर नाबाद रहे।
Trending
622 रन पर बनाकर भारत ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में भारत की टीम ने 80 दफा 500 से ज्यादा रन एक पारी में बनाए हैं। इस मामले में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया की है जिसने 141 दफा 500 प्लस का स्कोर बनानें में सफलता पाई है। इसके अलावा 105 दफा इंग्लैंड की टीम ने 500 या 500 से ज्यादा का स्कोर बनाकर टेस्ट क्रिकेट में धमाका किया है।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आपको बता दें कि साल 2016 से अबतक भारत की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 600 प्लस का स्कोर बनानें में सफलता पाई है। इस दौरान भारत टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाली पहली टीम बनी है। 2016 से अबतक कोई भी टीम टेस्ट क्रिकेट में इतनी दफा 600 का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है।