India vs New Zealand 2nd T20I: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकरी फॉक्स (Zak Foulkes) ने शुक्रवार (23 जनवरी) को भारत के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 3 ओवर में बिना कोई विकेट के लिए 22.33 की इकॉनमी से 67 रन दिए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फॉक्स बतौर न्यूजीलैंड के गेंदबाज एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में बेन व्हीलर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑकलैंड में हुए मैच में 3.1 ओवर में 64 रन दिए थे।
शुक्रवार को रायपुर में जैक फॉक्स की इकॉनमी रेट 22.33 रही। जो पुरुषों के टी-20 इंटरनेशनल में (कम से कम तीन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में) दूसरी सबसे खराब इकॉनमी है। सबसे खराब रिकॉर्ड गाम्बिया के मूसा जोबार्टेह के नाम है, जिन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार ओवर में 23.25 की इकॉनमी से 93 रन दिए थे।