Advertisement

युवराज सिंह के घर में हुई बच्चे की मौत

नई दिल्ली( CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी युवराज सिंह के लिए आई है बुरी खबर। हुआ ये है कि युवी के पंचकुला स्थित घर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। पंचकुला स्थित घर में मरम्मत का

Advertisement
युवराज सिंह के घर में हुई बच्चे की मौत
युवराज सिंह के घर में हुई बच्चे की मौत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2016 • 06:31 PM

नई दिल्ली( CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी युवराज सिंह के लिए आई है बुरी खबर। हुआ ये है कि युवी के पंचकुला स्थित घर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। पंचकुला स्थित घर में मरम्मत का काम चलने के दौरान एक 8 साल के बच्चे के ऊपर भारी – भरकम गेट गिर गया जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2016 • 06:31 PM

कहा जा रहा है कि बच्चा उस मजदूर का ही बेटा था जो वहां पर गेट की मरम्मत कर रहा था।

Trending

मीडिया में फैली खबर के अनुसार बच्चा अपने मामा के साथ उस कोठी में पानी लेने के लिए गया था जहां मरम्मत का काम चल रहा था। कोठी में खेलने के दौरान ही बच्चा उस बिगड़े हुए गेट के पास चला गया जहां मरम्मत का काम हो रहा था। खेलने के दौरान ही बच्चा ने उस गेट के साथ छेड़खानी की जिससे गेट अचानक से उस बच्चे पर गिर गया। गेट के गिरने से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया और आनन- फानन में बच्चे को अस्तपताल ले जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलीस ने मामनले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि बंग्ला युवराज सिंह की मां के नाम पर है।

Advertisement

TAGS
Advertisement