चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल सीजन 13 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। लगातार मिल रही हार के चलते जहां एक ओर टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ एक ट्रोलर ने सारी हदें पार करते हुए एमएस धोनी की 5 साल की बेटी जीवा को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इस्ंटाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने भद्दे धमकी के मैसेज पोस्ट किए थे। फैन्स में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था और लगातार इस मामले की जांच की मांग हो रही थी।
इस पूरे मामले पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए पुलिस ने धमकी देने वाले 16 साल के युवक को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से कहा गया कि, '12वीं कक्षा के छात्र को साक्षी धोनी के इस्ंटाग्राम पोस्ट पर कुछ दिन पहले भद्दे धमकी के मैसेज के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। युवक ने स्वीकार किया है कि उसने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे।'