Advertisement

WATCH: ग्लेन मैक्ग्रा के घर में निकले 3 अजगर, हिम्मत दिखाकर खुद निकाला बाहर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के घर में तीन अजगर पाए गए। दिलचस्प बात ये रही कि मैक्ग्रा ने बिना किसी की मदद के खुद ही इन अजगरों को बाहर निकाला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 09, 2023 • 11:25 AM
WATCH: ग्लेन मैक्ग्रा के घर में निकले 3 अजगर, हिम्मत दिखाकर खुद निकाला बाहर
WATCH: ग्लेन मैक्ग्रा के घर में निकले 3 अजगर, हिम्मत दिखाकर खुद निकाला बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मैक्ग्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर में तीन अजगर पाए गए जिन्हें वो खुद बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं। 53 साल के मैक्ग्रा ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि मैक्ग्रा अपने घर में घुसे अजगर को पोछे से हटाते दिख रहे हैं। इस दौरान ये अजगर मैक्ग्रा को काटने की कोशिश भी करता है लेकिन मैक्ग्रा काफी सावधान रहते हैं और उसे डंडे के जरिए खुद से दूर रखते हुए घर के बाहर ले जाते हैं। इस वीडियो में आपको एक ही अजगर दिख रहा होगा लेकिन मैक्ग्रा ने एक के बाद एक तीन अजगरों को घर से बाहर निकाला।

Trending


मैक्ग्रा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”सारा लियोन मैक्ग्रा के प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में पाए गए सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन (अजगर) को सुरक्षित वापस झाड़ियों में छोड़ दिया।”

Also Read: Live Score

इस घटना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने आगामी वर्ल्ड कप से पहले एक भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने वो चार टीमें चुनी हैं जो उनके हिसाब से सेमीफाइनल तक जाएंगी। मैक्ग्रा, जो तीन बार विश्व कप विजेता हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, को लगता है कि भारत में आगामी शोपीस इवेंट बेहद रोमांचक होगा। मैकग्रा ने विश्व कप की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों के रूप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और भारत को चुना है। मैक्ग्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "आपको आश्चर्य नहीं होगा कि मैं ऑस्ट्रेलिया को उस चार में रख रहा हूं। जाहिर है, भारत अपनी परिस्थितियों में खेल रहा है। इंग्लैंड शानदार क्रिकेट खेल रहा है और पाकिस्तान भी अच्छा खेल रहा है। इसलिए, ये सर्वश्रेष्ठ चार हैं।" 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS