आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दूसरी जीत हासिल करने के लिए 218 रन बनाने होंगे। इस मैच में फैंस महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग देखने आए थे और सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें उनकी बैटिंग देखने को भी मिल गई।
माही आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और वो तीन गेंदों में दो छक्के लगाकर आउट हो गए। माही ने ये छक्के मार्क वुड के खिलाफ लगाए और दोनों ही छक्के देखने लायक थे। हालांकि, उनकी बैटिंग से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन उनकी टीवी पर आरती उतार रहा है।
माही का ये वीडियो टॉस के दौरान का है जब वो टॉस के दौरान बोल रहे होते हैं तो एक फैन उन्हें टीवी पर देखते हुए ही आरती उतारने लगता है। माही का ये वीडियो देखकर आप भी उनके लिए फैंस की दीवानगी का अंदाज़ा लगा सकते हैं। खैर माही के दो छक्के लगाने से उनका काम खत्म नहीं हुआ है अभी उन्हें दूसरी पारी में अपनी कप्तानी भी दिखानी होगी और लखनऊ को 217 से पहले रोकना होगा।
This is why Cricket is considered as Religion in India.#CSKvsLSGpic.twitter.com/jjWLOecOCE
— (@cric_aayushi) April 3, 2023