रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की जबरदस्त साझेदारी के चलते साउथ अफ्रीका के सामने 359 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। वहीं, इसी दौरान एक डरा देने वाला पल भी देखने को मिला, जब कोहली का जोरदार शॉट गायकवाड़ की तरफ आया और वो बाल-बाल बच गए।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार (3 दिसंबर) को दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए और यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 22 रन बनाकर लौट गए।
लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरते ही कोहली और गायकवाड़ ने मैच का पूरा मूड बदल दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन जोड़कर अफ्रीकी गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। इस दौरान एक दिलचस्प और डरा देने वाला पल भी आया, जब 34वें ओवर में कोर्बिन बॉश की गेंद पर कोहली ने इतनी जोरदार स्ट्रेट ड्राइव मारी कि गेंद सीधे गैर-स्ट्राइकर एंड की तरफ गई। ऋतुराज आधे रास्ते खड़े थे और गेंद उनके हेलमेट से बस इंच भर दूर निकल गई। गायकवाड़ तुरंत झुक गए और कोहली खुद भी चौंक गए। हालांकि उस शॉट से चार रन जरूर मिले, लेकिन दोनों की जान लगभग सांस में अटक गई।