WATCH अपने देश के युवा बल्लेबाज की बल्लेबाज देख गदगद हुए राशिद खान, दिया ऐसा रिएक्शन
10 अक्टूबर। अफगानिस्तान क्रिकेट लीग के छठे मैच में काबुल ज्वानन की टीम ने नंगरहार लियोपार्डस को 7 विकेट से हरा दिया। इस टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट को एक धमाकेदार युवा बल्लेबाज मिली। तूफानी पारी का स्कोरकार्ड राशिद खान की
10 अक्टूबर। अफगानिस्तान क्रिकेट लीग के छठे मैच में काबुल ज्वानन की टीम ने नंगरहार लियोपार्डस को 7 विकेट से हरा दिया। इस टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट को एक धमाकेदार युवा बल्लेबाज मिली। तूफानी पारी का स्कोरकार्ड
राशिद खान की कप्तानी वाली टीम काबुल ज्वानन के तरफ से 20 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर केवल 44 गेंद पर शतक ठोक कर हर किसी को हैरान कर दिया। स्कोरकार्ड
Trending
हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने अपनी धमाकेदार पारी में 55 गेंद का सामना करते हुए 124 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में युवा हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने 9 छक्के और 12 चौके जमाने में सफल रहे।
हजरतुल्ला ज़ज़ाई की तूफानी शतकीय पारी के कारण ही काबुल ज्वानन की टीम नंगरहार लियोपार्डस की टीम को 7 विकेट से हरा पाने में सफल रही। स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि नंगरहार लियोपार्डस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 188 रन बनाए थे लेकिन वहीं बाद में काबुल ज्वानन की टीम ने 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में ही 191 रन बनाकर मैच को जीत लिया। स्कोरकार्ड
हजरतुल्ला ज़ज़ाई को उनके शानदार तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हजरतुल्ला ज़ज़ाई अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Hazratullah Zazai is in no mood to block. It's raining boundaries at Sharjah as Kabul reach 89/0 after 5 overs.
— Cricingif (@_cricingif) October 9, 2018
Ball-by-ball clips and live-streaming: https://t.co/XERy4AwqqV #APLT20 pic.twitter.com/5Nuor3O5BZ