प्लेऑफ से पहले IPL में नया ट्विस्ट, हर मैच में मिलेगा ‘एक्स्ट्रा टाइम’ – जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
आईपीएल 2025 में बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए BCCI ने एक अहम फैसला लिया है। अब हर मैच को शुरू करने के लिए टीमों को पहले की तरह सिर्फ 60 नहीं, बल्कि पूरे 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम

IPL 2025 BCCI Alloted Extra Time: आईपीएल(IPL) 2025 में बारिश के बढ़ते खतरे को देखते हुए BCCI ने एक अहम फैसला लिया है। अब हर मैच को शुरू करने के लिए टीमों को पहले की तरह सिर्फ 60 नहीं, बल्कि पूरे 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा। यह नियम अब लीग मैचों पर भी लागू होगा, जबकि पहले ये सुविधा सिर्फ प्लेऑफ मुकाबलों तक सीमित थी।
बारिश ने इस बार आईपीएल 2025 के शेड्यूल की हालत खराब कर दी है, और ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 20 मई से सभी आईपीएल मैचों को शुरू करने के लिए टीमों को 2 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा। ये बदलाव चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले से लागू होगा।
पहले सिर्फ प्लेऑफ मैचों में 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम होता था, जबकि लीग मैचों के लिए ये समय सीमा सिर्फ 60 मिनट थी। लेकिन अब सभी मुकाबलों पर एक जैसा नियम लागू होगा ताकि बारिश की वजह से मैच रद्द न हों।
बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल एक छोटे ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हुआ है और अब इसका फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मॉनसून जल्दी शुरू होने के कारण बारिश से कई मैचों पर असर पड़ सकता है, इसलिए नियमों में ये बदलाव किया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें प्लेऑफ मुकाबले 29 और 30 मई को मुल्लांपुर, पंजाब में होंगे और क्वालिफायर-2 व फाइनल 1 और 3 जून को अहमदाबाद में। अहम बात ये भी है कि पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, और अपना पहला नॉकआउट मैच अपने होम ग्राउंड पर ही खेलेगी।