Advertisement

VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लौटा फील्डिंग मेडल, इस बार भी अनोखे अंदाज़ में हुई विनर अनाउंसमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बेस्ट फील्डर अवॉर्ड देखने को मिल रहा है। आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद ये अवॉर्ड दिया गया।

Advertisement
VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लौटा फील्डिंग मेडल, इस बार भी अनोखे अंदाज़ में हुई विनर अनाउंस
VIDEO: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लौटा फील्डिंग मेडल, इस बार भी अनोखे अंदाज़ में हुई विनर अनाउंस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 06, 2024 • 12:15 PM

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग मेडल दिए जाने की परंपरा शुरू की गई थी और अब ये सिलसिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जारी है। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच ने फिर से बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की शुरुआत की और हर बार की तरह इस बार भी ये मेडल विनर को अलग अंदाज़ में दिया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 06, 2024 • 12:15 PM

इस मैच में शानदार फील्डिंग के लिए मोहम्मद सिराज को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। आयरिश पारी के 16वें ओवर में सिराज ने डीप पॉइंट से एक शानदार थ्रो करके डेलानी को रनआउट किया और आय़रिश पारी का अंत किया। इस रनआउट के अलावा भी सिराज मैदान पर सबकुछ झोंकते दिखे और यही कारण रहा कि उन्हें इस मैच के लिए बेस्ट फील्डर चुना गया।

Trending

सिराज को ये अवॉर्ड एक अनोखे अंदाज़ में दिया गया। इस अवॉर्ड को देने के लिए एक नन्हे फैन को बुलाया गया। पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले इस फैन का नाम सुभेक है और वो अर्शदीप सिंह का बहुत बड़ा फैन है। इस मज़ेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल इस नन्हे फैन को ड्रेसिंग रूम में लेकर आते हैं तो भारतीय ड्रेसिंग रूम को भी हंसते हुए देखा जा सकता है। आप इस मज़ेदार वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आठवें मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच में गेंदबाजों के कमाल के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी जीत को आसान बना दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले अर्द्धशतक लगाया तो वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement