पिछले कुछ समय से केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खत्म होते-होते उन्होंने अपने आलोचकों को और मौके दे दिए हैं। केएल राहुल नागपुर टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे और उनका फ्लॉप शो देखकर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सरेआम उन पर अपनी भड़ास निकाल दी।
वेंकटेश पिछले काफी समय से राहुल के खराब फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे हैं और इस बार उन्होने टीम मैनेजमेंट पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि राहुल को इतने मौके देना बिल्कुल समझ से परे है। वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने दिल की बात रखी लेकिन इसी बीच आकाश चोपड़ा केएल राहुल के बचाव में कूद गए और फिर वेंकटेश और आकाश के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट्स को देखकर आकाश पहले ही कह चुके थे कि उनके ये ट्वीट आग में घी डालने का काम कर रहे हैं और अब उन्होंने एक बार फिर वेंकटेश के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि, “वेंकी भाई, टेस्ट मैच चल रहा है। कम से कम दोनों पारियों के खत्म होने का इंतजार करें तो कैसा रहेगा? हम सभी एक ही टीम यानी टीम इंडिया में हैं। आपको अपने विचारों को वापस लेने के लिए नहीं कह रहा हूं लेकिन समय थोड़ा बेहतर हो सकता है। आखिरकार, हमारा खेल टाइमिंग के बारे में ही तो है।"