केएल राहुल को लेकर सरेआम भिड़े आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद, फिर कटा सोशल मीडिया पर बवाल
केएल राहुल फिलहाल टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वो फ्लॉप रहे जिसके बाद दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे।
पिछले कुछ समय से केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खत्म होते-होते उन्होंने अपने आलोचकों को और मौके दे दिए हैं। केएल राहुल नागपुर टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे और उनका फ्लॉप शो देखकर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सरेआम उन पर अपनी भड़ास निकाल दी।
वेंकटेश पिछले काफी समय से राहुल के खराब फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे हैं और इस बार उन्होने टीम मैनेजमेंट पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि राहुल को इतने मौके देना बिल्कुल समझ से परे है। वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने दिल की बात रखी लेकिन इसी बीच आकाश चोपड़ा केएल राहुल के बचाव में कूद गए और फिर वेंकटेश और आकाश के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
Trending
वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट्स को देखकर आकाश पहले ही कह चुके थे कि उनके ये ट्वीट आग में घी डालने का काम कर रहे हैं और अब उन्होंने एक बार फिर वेंकटेश के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि, “वेंकी भाई, टेस्ट मैच चल रहा है। कम से कम दोनों पारियों के खत्म होने का इंतजार करें तो कैसा रहेगा? हम सभी एक ही टीम यानी टीम इंडिया में हैं। आपको अपने विचारों को वापस लेने के लिए नहीं कह रहा हूं लेकिन समय थोड़ा बेहतर हो सकता है। आखिरकार, हमारा खेल टाइमिंग के बारे में ही तो है।"
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद आकाश चोपड़ा को जवाब देने से भी पीछे नहीं हटे और कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कोई फर्क नहीं पड़ता है, आकाश। मेरे विचार से ये बहुत ही उचित आलोचना है चाहे वो दूसरी पारी में अर्धशतक ही क्यों ना बना ले। मैच के बीच में या मैच के बाद यहां अप्रासंगिक है। यूट्यूब पर आपके प्यारे वीडियो के लिए शुभकामनाएं, मैं उनका आनंद लेता हूं।"
Honestly doesn’t matter , Aakash. In my view it is very fair criticism even if he scores a half century in the second innings . And between the match or after the match is irrelevant here. Best wishes for your lovely videos on YT, i do enjoy them. https://t.co/bkVGSEeg5w
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 19, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वेंकटेश प्रसाद का ये जवाब केएल राहुल की दिल्ली टेस्ट में दूसरी पारी से पहले आया था और आपको बता दें कि केएल राहुल दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं ऐसे में अब तीसरे और चौथे टेस्ट में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं और वेंकटेश प्रसाद के पास भी अपनी बात ऱखने का पर्याप्त समय है।