भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन को बाहर बैठाना कई फैंस को खटका। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम के चयन में किसी लॉजिक की तलाश करना ही बेकार है। चोपड़ा ने जितेश शर्मा की एंट्री और सैमसन की अनदेखी को “रैंडम सिलेक्शन” बताया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार(2 नवंबर) को होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा को मौका दिया, जबकि संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया। इस फैसले से जहां फैंस हैरान दिखे, वहीं पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी चयन पर सवाल खड़े किए।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जितेश शर्मा खेल रहे हैं और संजू सैमसन नहीं। इसका मतलब क्या हुआ? हमें अब इसमें लॉजिक ढूंढने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि शायद खुद टीम भी नहीं समझ पा रही। जब शुभमन गिल ओपन करने लगे थे, तब लगा था कि नीचे जितेश को मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”