भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना है। वहीं यशस्वी जायसवाल को तीसरे ओपनर के तौर पर चुना है।
उन्होंने मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी है, क्योंकि वह लंबे समय से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं।
आकाश ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह वास्तव में वनडे नहीं खेल रहे हैं और विजय हजारे में भी रन नहीं बनाए हैं। संजू सैमसन ने बिल्कुल भी नहीं खेला है। एक ने नहीं खेला और दूसरे ने रन नहीं बनाए, इसलिए उनका नाम नहीं आने वाला है।”