ये है साल 2024 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर! भारत के 3 खिलाड़ी हैं शामिल; KKR के पूर्व क्रिकेटर ने किया है चुनाव
भारत और केकेआर के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर ने साल 2024 की अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का चुनाव किया है। उन्होंने टीम में 3 भारतीय शामिल किये हैं।
भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साल 2024 की अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का चुनाव किया है। इस मशहूर कमेंटेटर ने अपनी टीम में तीन भारतीय और तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के भी एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर भारतीय यंग टैलेंट यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर बेन डकेट को चुना है। जायसवाल साल 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने भारत के लिए साल 2024 में 15 टेस्ट की 29 पारियों में 1478 रन ठोके। दूसरी तरफ बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 17 मैचों की 32 पारियों में 1149 रन बनाए।
Trending
इसके अलावा मशहूर कमेंटेटर ने अपनी टीम में फैब फॉर के दो खिलाड़ियों को चुना है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जो रूट और केन विलियमसन की। साल 2024 में जो रूट गज़ब की फॉर्म में थे और उन्होंने 17 टेस्ट की 31 पारियों में 1556 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जड़े। बात करें अगर केन विलियमसन की तो उन्होंने 9 मैचों की 18 पारियों में 50.58 की औसत से 1013 रन जोड़े।
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक (12 मैचों में 1100 रन), कामिन्दु मेंडिस (9 मैचों में 1049 रन), और मोहम्मद रिज़वान (7 मैचों में 539 रन) को चुना। मोहम्मद रिज़वान आकाश चोपड़ा की टीम के विकेटकीपर भी हैं। इसके अलावा उनकी टीम में एकमात्र ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने साल 2024 में 12 मैचों की 18 इनिंग में 527 रन और 48 विकेट चटकाए।
आखिर में उन्होंने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर को पूरा करते हुए पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा का चुनाव किया। पैट कमिंस ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 मैचों की 18 इनिंग में 37 विकेट चटकाए और मुश्किल समय में अहम पारियां खेलकर 306 रन भी जोड़े। उनकी लीडरशिप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है जिस वजह से वो इस टीम के कप्तान भी चुने गए हैं।
बात करें अगर जसप्रीत बुमराह की तो वो पिछले साल 13 मैचों की 26 पारियों में 71 विकेट के साथ सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने 8 मैचों की 16 इनिंग में 34 विकेट झटके।
आकाश चौपड़ा की साल 2024 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
Also Read: Funding To Save Test Cricket
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, केन विलियमसन, हैरी ब्रूक, कामिन्दु मेंडिस, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा।