भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साल 2024 की अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का चुनाव किया है। इस मशहूर कमेंटेटर ने अपनी टीम में तीन भारतीय और तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के भी एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर भारतीय यंग टैलेंट यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर बेन डकेट को चुना है। जायसवाल साल 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने भारत के लिए साल 2024 में 15 टेस्ट की 29 पारियों में 1478 रन ठोके। दूसरी तरफ बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 17 मैचों की 32 पारियों में 1149 रन बनाए।
इसके अलावा मशहूर कमेंटेटर ने अपनी टीम में फैब फॉर के दो खिलाड़ियों को चुना है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जो रूट और केन विलियमसन की। साल 2024 में जो रूट गज़ब की फॉर्म में थे और उन्होंने 17 टेस्ट की 31 पारियों में 1556 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जड़े। बात करें अगर केन विलियमसन की तो उन्होंने 9 मैचों की 18 पारियों में 50.58 की औसत से 1013 रन जोड़े।