शुभमन गिल के लिए हालिया समय कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। पहले उन्हें भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली और अब इस स्टार बल्लेबाज़ को एक और निराशा का सामना करना पड़ा है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने जब मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी वैकल्पिक 15 सदस्यीय टी-20 टीम चुनी, तो उसमें भी गिल को शामिल नहीं किया गया। चोपड़ा के मुताबिक, इस फैसले का मतलब ये है कि गिल फिलहाल भारत के शीर्ष 30 टी-20 खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर माने जा सकते हैं।
आकाश चोपड़ा, जो अब एक चर्चित क्रिकेट विश्लेषक के रूप में जाने जाते हैं, ने ये टीम उन खिलाड़ियों में से चुनी जिन्हें अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने नज़रअंदाज़ किया था। इस पूरी कवायद को उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया, लेकिन इसके जरिए उन्होंने मौजूदा टी-20 टीम चयन की सोच पर भी सवाल खड़े किए।
आकाश चोपड़ा ने कहा, "आप पूछेंगे कि मैंने शुभमन गिल को क्यों नहीं चुना। जब भारतीय टीम को एंकर की ज़रूरत नहीं है, तो मैं उसे एंकर के तौर पर क्यों रखूंगा? शुभमन गिल ही एकमात्र अपवाद हैं। हमने उसे टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के लिए छोड़ दिया है। फिलहाल, जो बात चल रही है, उसके अनुसार हमने उसे नहीं चुना है।हमें उसे चुनना चाहिए था, लेकिन हमने नहीं चुना। बहुत से लोग कहते हैं कि मैं गिल के लिए PR का काम कर रहा था। ठीक है, मैंने उसे नहीं चुना है।"