आईपीएल 2021 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जहां मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि चेन्नई की टीम धोनी को आईपीएल 2022 से पहले रिटेन करेगी भले ही वो तीन साल तक टीम के साथ नहीं रहे। उन्होंने कहा है कि धोनी सीएसके के साथ और एक साल के लिए खेलेंगे और उन्हें भी अगले सीजन से पहले रिटेन किया जाएगा।
आकाश ने कहा,"एक बार को दिमाग में ये आता है कि एमएस धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए। लेकिन सीएसके की टीम बिना धोनी के ऐसी है जैसे किसी शरीर से उसका आत्मा निकाल लिया गया हो। मुझे लगता है कि वो एक साल और खेलेंगे। ऐसे बहुत सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि शायद ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो लेकिन मुझे लगता है कि वो एक साल और खेले। भले ही वो 3 साल न खेले लेकिन सीएसके की टीम सबसे पहले धोनी को ही रिटेन करेगी।"