Aakash Chopra Picks Gujarat Titans Probable Playing 11: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है IPL के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च से होगी जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मुकाबला मंगलवार, 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी GT की प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो आगामी आईपीएल सीजन के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने ओपनर के तौर पर सबसे पहले शुभमन गिल और जोस बटलर का नाम लिया। आपको बता दें कि शुभमन गिल ही गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं। इसके बाद आकाश चोपड़ा के अनुसार नंबर-3 और नंबर-4 पर साईं सुदर्शन और महिपाल लोमरोर बैटिंग करते नज़र आ सकते हैं।
GT के टॉप ऑर्डर को चुनते हुए आकाश चोपड़ा क्लियर थे, लेकिन नंबर-5 और 6 का चुनाव करते हुए वो थोड़े कंफ्यूज दिखे। यहां उनका मानना है कि नंबर-6 पर गुजरात की टीम ग्लेन फिलिप्स या शेरफेन रदरफोर्ड में से किसी एक प्लेयर को खिला सकती है। वहीं नंबर-7 के लिए वाशिंगटन सुंदर या शाहरुख खान बेस्ट फिट होंगे। हालांकि अंतिम टीम में उन्होंने ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर को आगे रखा।