पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर बातचीत के दौरान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की अपनी "ऑल टाइम फेवरट प्लेइंग इलेवन' चुनी है ।
हैरानी की बात ये है की उन्होंने राजस्थान की इस प्लेइंग में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तथा ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जगह नहीं दी है। चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल में सिर्फ 4 विदेशी को टीम में शामिल करने वाले नियम के वजह से उन्होंने स्टोक्स और स्टीव को टीम में शामिल नहीं किया है।
चोपड़ा ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और भारत के अजिंक्य रहाणे को ओपनर के तौर पर चुना है। आकाश ने अपनी इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है। तीसरे नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और चौथे नंबर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। पांचवे पर राहुल त्रिपाठी की जगह दी है। छठे नंबर पर यूसुफ पठान तथा 7वें पर रविंद्र जडेजा के रूप में 2 ऑलराउंडर रखे है।