IND vs BAN, Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दूसरे मुकाबले, जो कि भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 20 फरवरी को दु्ंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, उसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ दो मुख्य तेज गेंदबाज़ शामिल किए हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस के साथ बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पसंदीदा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन साझा की। उन्होंने अपनी टीम के टॉप-4 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को रखा है।
इसके बाद आकाश चोपड़ा की टीम में नंबर-5 पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जगह मिली है। वहीं नंबर-6 के लिए आकाश चोपड़ा की पसंद विकेटकीपर बैटर के तौर पर केएल राहुल हैं। जी हां, उन्होंने ऋषभ पंत को अपनी टीम में नहीं चुना है।