IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार, 09 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन (India's Playing XI) का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने विस्फोटकर विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) और अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जगह नहीं दी है।
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक नया वीडियो साझा किया है जिसमें वो कटक टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी का चुनाव किया, वहीं नंबर-3 के लिए उन्होंने कैप्टन सूर्यकुमार यादव और नंबर-4 के लिए तिलक वर्मा को चुना।
इसके बाद उन्होंने तीन ऑलराउंडर और एक विकेटकीपर को अपने कॉम्बिनेशन में जगद ही जो कि हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, और अक्षर पटेल हैं। जी हां, आकाश चोपड़ा ने भारतीय इलेवन चुनते हुए अनुभवी विकेटकीपर संजू सैमसन से ऊपर जितेश शर्मा को रखा है।