भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra ) ने सितंबर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी पसंदीदा टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी जगह दी है और उन्हें प्लेइंग इलेवन तक में शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने मंगलवार, 19 अगस्त को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने सबसे पहले अपनी टीम के ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को चुना, वहीं इसके बाद उन्होंने नंबर-3 और नंबर-4 पर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को रखा।
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने नंबर-5 की पॉजिशन के लिए श्रेयस अय्यर को सबसे बेहतर खिलाड़ी कहा और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जोड़ा। वो श्रेयस की तारीफ करते हुए बोले, "मैंने श्रेयस को अपनी टीम में जगह दी है, उनका अब खेलना बनता है। अगर वो खेलते हैं तो वो प्लेइंग इलेवन में होने चाहिए। मुझे लगता है अगर उनके साथ सब कुछ सही चलता तो वो आज टीम इंडिया की कैप्टेंसी की रेस में होते।"