Aakash Chopra Picks India's Playing XI For Asia Cup 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने सोमवार, 08 सितंबर को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो मंगलवार, 09 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच बुधवार, 10 सितंबऱ को यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलने वाली है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा टीम में ओपनर के तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल का चुनाव किया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ किया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह नहीं बनी है क्योंकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं।