IPL 2024: आकाश चोपड़ा ने चुनी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI, स्पिन गेंदबाजी के 3 विकल्प हैं शामिल (Image Source: Google)
RR vs LSG: संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। सीजन के पहले डबल हैडर का यह पहला मुकाबला होगा औऱ भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी और पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई तक नहीं कर पाई। आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले उन्होंने आवेश खान को ट्रेड किया और ऑक्शन में रोवमैन पॉवेल,नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर कैडमोर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है।