Cricket Image for Aakash Chopra Predict India Wins Against Pakistan Asia Cup 2022 (Aakash Chopra)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में आज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। कौन जीतेगा ये मैच? विराट कोहली रन बनाएंगे या नहीं? ऐसे तमाम सवाल फैंस के मन में है। इस बीच जाने-माने कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने IND vs PAK मैच को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि, इस भविष्यवाणी के बाद आकाश चोपड़ा ट्रोल हो रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के जीत की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस मैच में 6 से ज्यादा छक्के लगेंगे, पावरप्ले ओवर में 3 से ज्यादा विकेट गिरेंगे, बाबर आजम और रोहित शर्मा मिलकर 60 से ज्यादा रन बनाएंगे। आकाश चोपड़ा के इस बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

