VIDEO : 'सच्चाई ये है, चेन्नई की टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है'
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बेशक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन इसके बावजूद आकाश चोपड़ा को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। आकाश का सीधा इशारा एमएस धोनी की तरफ है...
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बेशक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन इसके बावजूद आकाश चोपड़ा को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। आकाश का सीधा इशारा एमएस धोनी की तरफ है जो बल्ले से खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं।
आईपीएल 2021 में अब तक खेले गए 10 मैचों में एमएस धोनी सिर्फ 52 रन ही बना पाए हैं। माही के खराब दौर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएसके के साथ अपने 14 साल के कार्यकाल में माही का इस साल औसत 10.40 और स्ट्राइक रेट 108.33 रहा है जो कि सबसे खराब है।
Trending
आकाश ने अपने यूृट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "धोनी इस समय केवल एक कप्तान और विकेटकीपर की तरह खेल रहे हैं क्योंकि या तो वो नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं या बिल्कुल भी बल्लेबाज़ी नहीं कर रहे हैं। कभी-कभी जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, तो वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं। सच्चाई ये है कि सीएसके 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "सीएसके ने आईपीएल 2021 में जो शानदार वापसी की है, वो एमएस धोनी की कप्तानी के कारण ही है। अगर वो वहां नहीं होते तो ये माहौल नहीं बनता। इसलिए जब बड़ी नीलामी आती है, तो शायद आप एमएस धोनी को चाहते हैं।"
Should India look beyond SKY for the T20 World Cup based on his current form? Will Chennai retain Dhoni for next year? That and much more on today's episode of 'TVS Eurogrip #AskAakash'.https://t.co/WaFfbqIL96 pic.twitter.com/ymzH2sptWM
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 30, 2021