पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश ने उन दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती हैं।
आकाश का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की रेस में फिलहाल तीन टीमें हैं और वो तीन भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत के रास्ते में सबसे बड़ा कांटा फिलहाल कीवी टीम बनती हुई दिख रही है और अगर केन विलियमसन की टीम पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में भी हरा देती है तो भारत की राह मुश्किल हो सकती है।
हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि भारत फाइनल मे पहुंचने का मजबूत दावेदार है। इस मशहूर कमेंटेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने बहुत पहले कहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लॉर्डस में खेलेंगे। अभी भी मुझे यही लग रहा है कि इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल होगा। न्यूजीलैंड की टीम वहां तक नहीं पहुंच पाएगी।’