आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले कई इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपना नाम वापिस लेकर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों को झटका दे दिया है। ऐसे में आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस रवैय्ये को नहीं भूलेंगी और अगली नीलामी में उन्हें पहली पसंद नहीं रखा जाएगा।
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन और क्रिस वोक्स ने हाल ही में आईपीएल 2021 के शेष बचे हुए मैचों से नाम वापस ले लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने पहले ही क्रमशः बेयरस्टो और मलान की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को वोक्स की रिप्लेसमेंट चुनना बाकी है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, "जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स - तो पहले से ही नहीं आ रहे थे। लेकिन अब डेविड मलान, क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। यानी आधा दर्जन अंग्रेजी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को आईपीएल परिवार नहीं भूलने वाला है।"